Advertisement

मागाठाणे में रहनेवाले लोगों को 1 जुलाई को खास ध्यान रखने की सलाह


मागाठाणे में रहनेवाले लोगों को 1 जुलाई को खास ध्यान रखने की सलाह
SHARES

मेट्रो 7 के काम के अंतर्गत वेस्टर्न एक्स्प्रेस हाइवे के पास मागाठाणे इलाके में आर इन्फ्रा की ओर से चार मोनोपोल टाॅवर को खड़ा किया जाएगा। इस टावर से 1 जुलाी से 220 केवी क्षमता का विद्युत प्रवाह शुरू किया जाएगा, जिसे देखते हुए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने इस इलाके में रहनेवाले लोगों को 1 जुलाई को सावधान रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े- शुक्रवार को ग्रांट रोड स्टेशन के बाहर राजघाट बंद होने का विरोध करेंगे गांधीवादी

एमएमआरडीए की ओर से इस बात का आदेश जारी किया गया है की 1 जुलाई को निर्माणकार्य , वृक्षारोपण या किसी भी तरह का कोई भी कार्यक्रम ना रखा जाए। इसके साथह ही नागरिको को इस दिन विषेश सावधानी बरतने का भी आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़े- मधुमक्खियां के काटने से एक की मौत, 2 घायल

पश्चिम एक्सप्रेस राजमार्ग के पश्चिम की ओर 220 केवी क्षमता की उच्च तकनीक इलेक्ट्रिक टावर संख्या एपी-02-03-04 और 05 के पूर्व की तरफ 71 से 77 पश्चिम राजमार्ग पर प्रेषित की गई है। मेट्रो 7 के काम के लिए इन टॉवर्स को स्थनांतरित किया गया है।

जब इस टावर से उच्च दबाव की 220 केवी क्षमता का विद्युत प्रवाह शुरु होगा तो इलाके में विशेष सावधानी रखने की जरुरत है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें