Advertisement

ठाणे जाने वाली मेट्रो का कार्य जल्द होगा शुरू


ठाणे जाने वाली मेट्रो का कार्य जल्द होगा शुरू
SHARES

मुंबई - मुंबईकरों के लिए एक खुशखबरी है। मुंबई सहित ठाणे के लिए अन्य दो मेट्रो परियोजना का कार्य जल्द ही मूर्त स्वरुप ले सकता है। एमएमआरडीए के सीनियर अधिकारी पी आर के मुर्ती ने मुंबई लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि लोखंडवाला से कांजुरमार्ग मेट्रो-6 और ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो-5 इन दोनों मेट्रो योजना की मंजूरी का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा दिया गया है, इस प्रस्ताव पर सरकार की तरफ से सकारात्मक सन्देश आये हैं जल्द ही यह प्रस्ताव पास हो जायेगा और कार्य शुरू हो जाएगा। यही नहीं मुंबई से ठाणे जाने वाली मेट्रो के विस्तार की भी बात की जा रही है। इस विस्तार के अनुसार इस मेट्रो का परिचालन दहिसर से मीरा-भायंदर तक किया जायेगा। इसके साथ ही वडाला से कसारवाडवली होते हुए घोडबंदर तक जाने वाली मेट्रो-4 का कार्य भी जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है। इन मेट्रो रूट से ठाणे और मुंबई आवागमन करने वाले यात्रियों को भीड़ से तहत तो मिलेगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी। इनके अलावा एमएमआरडीए मेट्रो-3 (कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज) का कार्य शुरू तो हो ही चूका है और मेट्रो-7 (दहिसर से डीएन नगर) तक मेट्रो परियोजना का भी कार्य जल्द शुरू होगा। जबकि कुछ महीने के अंदर मेट्रो-2 (ब) (डीएन नगर ते मानखुर्द) के लिए जल्द ही निविदा मंगाई जायेंगी।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें