Advertisement

मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस-वे पर टोल हुआ महंगा


मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस-वे पर टोल हुआ महंगा
SHARES

मुंबई- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टोल में 35 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इस रास्ते से सफर करनेवाली को अब 35 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस-वे पर 1 अप्रैल से कार के लिए 195 रुपये की जगह 230 रुपये टोल वसूला जाएगा। राज्य सरकार ने साल 2004 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि हर तीन साल पर 18 फीसदी टोल बढ़ाया जाएगा। कार के साथ-साथ कई अन्य वाहनों के लिए भी टोल में बढ़ोत्तरी की गई है। 

कितना बढ़ा टोल 

गाडियांपुराना टोल(रुपये)नया टोल(रुपये)
कार
195230
मिनी बस/लाइट वेह्किल्स
300355
ट्रक
418493
बस
572675
भारी गाड़ियां
9901168
लॉरी/कंटेनर
13171555


हालांकी कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बढ़ोत्तरी का विरोध भी किया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले से ही राज्य में टोलों से टोल मालिको ने मियाद से ज्यादा की कमाई की है लिहाजा सरकार को ये टोल बढ़ोत्तरी नहीं करनी चाहिये।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें