Advertisement

बीकेसी में तीन पार्किंग स्पॉट बंद


बीकेसी में तीन पार्किंग स्पॉट बंद
SHARES

बांद्रा- MMRDA ने बीकेसी के पार्किंग स्पॉट को बंद कर दिया। गुरुवार से ही इन तीनो पार्किगं स्पेस पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये थे। पार्किंग का ठेका खत्म होने के कारण जब तक नये ठेकेदारों की नियुक्ति नहीं होती तब तक इन पार्किंग स्थलों को बंद रखा जाएगा। जिससे बीकेसी में काम करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कईयों ने यहां दूर अमेरिकन दूतावास और यूटीआई बैंक के पास गाड़ियां खड़ी की।

यह भी पढ़ें- 'कर लो पार्किंग मुठ्ठी में'-

https://www.mumbailive.com/hi/city/kar-lo-parking-mutthi-mein-7332

बांद्रा-कुर्ला-कांप्लेक्स में एमएमआरडीए के कई पार्किंग स्पॉट हैं। इन जगहों पर बीकेसी में काम करनेवाले कर्मचारी अपने वाहन पार्क करते थे। बीकेसी को सोशल इकोनॉमिक जोन के तहत बनाया गया था। इस वजह से रोजाना यहां हजारों की संख्या में लोग काम करने आते हैं। पार्किंग स्पॉट बंद कर दिए जाने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीकेसी में सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल है रिलायंस जीयो गार्डन जिसके चार्ज रोजाना पार्किंग के लिए आम लोगों की पहुंच के बाहर हैं।

 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें