Advertisement

बजट में मालमत्ता कर को लेकर आयुक्त का ऐलान...


बजट में मालमत्ता कर को लेकर आयुक्त का ऐलान...
SHARES

मुंबई - मुंबई में झोपड़पट्टियों मालमत्ता कर लागू करने प्रस्ताव अस्वीकृत कर दियाा गया, इसलिए आगामी आर्थिक वर्ष में झोपडपट्टी कर निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव फिर से मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा, ये कहना है महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता का। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई कर वर्तमान में बढ़ाने का नया प्रस्ताव पेश नहीं किया गया। उन्होंने मालमत्ताकर 250 करोड़ रुपए अपेक्षित बताया।

पाणी और मलनिस्सारण जैसे कई करों में इजाफा नहीं करने की बात भाजपा के मुंबई अध्यक्ष एड. आशिष शेलार ने महापालिका आयुक्त से निवेदन द्वारा कही थी। महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता ने बजट भाषण में किसी प्रकार के कर में बढ़ोतरी नहीं करने की बात कही। जिससे इस बार मुंबईकरों पर कर का अतिरिक्त बोझ पड़ने से बच गया, अब अगले आर्थिक वर्ष में ही इसके बढ़ने की संभावना है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें