Advertisement

सौर ऊर्जा से से रोशन होगा बांद्र-वर्ली सी लिंक


सौर ऊर्जा से से रोशन होगा बांद्र-वर्ली सी लिंक
SHARES

मुंबई – बांद्रा-वर्ली सी लिंक अब सौर ऊर्जा से जगमाएगा। इस सी लिंक पर लगी लाइटों पर लाखों रूपए की बिजली खर्च होती है। लाखों की बिजली बचाने और गो ग्रीन के तहत एमएसआरडीसी (महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने यह निर्णय लिया है। इस 5.6 किमी लंबी सी-लिंक पर अब सभी लाइटें सौर ऊर्जा से जलेंगी। इसके लिए यहां सौर ऊर्जा पैनल लगाया जाएगा। एमएसआरडीसी के संयुक्त प्रबंध निदेशक किरण कुरुंडकर ने मुंबई लाइव को इस काम के लिए टेंडर जारी करने की भी सूचना दी। एमएसआरडीसी ने इस काम को अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही इस काम से बिजली बिल में 60 फीसदी तक कमी आने का दावा एमएसआरडीसी ने किया है। कुरूंडकर ने सूचना दी कि टोल की जिम्मेदारी जिन ठेकेदारों को दी गयी है वही इस कार्य को भी पूरा करेंगे।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें