Advertisement

खुशखबरी! ठाणे में दिव्यांगों के लिए 190 घर


खुशखबरी! ठाणे में दिव्यांगों के लिए 190 घर
SHARES

टीएमसी यानी ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दिव्यांगों को ख़ुशी देते हुए इस 15 अगस्त के अवसर पर तोहफा दिया है।टीएमसी जल्द ही  'बेसिक सर्विसेस टू अर्बन पुअर' (बीएसयूपी) के अंतर्गत ठाणे में 900 घर बनाएगी। गरीबों के लिए बनने वाले इस घर में 190 घर दिव्यांगों के लिए आरक्षित होंगे।

क्या है बीएसयूपी?
'बीएसयूपी' के तहत गरीबों के लिए देश भर में घर बनाए जाते हैं। इस घरों के लिए 4 चरण में निधि उपलब्ध कराई जाती है।जिसके तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन मिलकर निधि उपलब्ध कराते हैं। यही नहीं लाभार्थी को घर की कुल कीमत का मात्र 25 फीसदी दर पर ही घर उपलब्ध कराया जाता है। इसीलिए यह योजना गरीबों के लिए अत्यंत लाभदायक है। साल 2017 में केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत ठाणे में इसकी शुरुआत की जा रही है।


आधे घर हो चुके हैं तैयार 
टीएमसी के उपायुक्त मालवीया ने बताया कि बीएसयूपी के तहत ठाणे में 6328 घर बनाए जाने हैं। जिसमें 3808 घर अब तक बन कर तैयार हैं और 2520 घरों का काम प्रगति पर है। इन 6328 घरों में से 3544 घर मूल लाभार्थियों के लिए हैं जिसमें से कुछ लाभार्थियों को घर का हस्तांतरण कर दिया गया है। और जिन 2520 घरों का काम शुरू है उन्हें भी आने वाले 2 महीने में यानी अक्टूबर तक पूर्ण होने की सम्भावना है।

दिव्यांगों के लिए भी घर 
इस योजना में 6328 घरों के लिए 5428 घरों के लिए निधि मिल चुकी है जिसमें से 900 घरों का निर्माण खुद टीएमसी अपने निधि से करेगी। मालवीया ने आगे बताया कि इन 900 घरों में से 190 घर दिव्यांगों के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि इन सारे घरों की बिक्री लॉटरी द्वारा की जाएगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें