Advertisement

मेट्रो के काम कारण पड़े खड्डो पर दवा और धूए का होगा छिड़काव

बारिश के दौरान मुंबईकरो को मच्छरों से किसी भी तरह की तकलीफ ना हो इसके लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(एमएमआरसी) की ओर से विशेष तैयारी की गई है। इन खड्डो में दवा और धूएं का छिड़काव किया जाएगा।

मेट्रो के काम कारण पड़े खड्डो पर दवा और धूए का होगा छिड़काव
SHARES

मुंबई में अलग अलग जगहों पर फिलहाल मेट्रो का काम चालू है।  कुलाबा से सीप्ज मेट्रो 3 अंडरग्राउंड का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।  लेकिन इस काम के लिए कई खड्डे किये गए है। मेट्रो प्रशासन को शंका है की इन खड्डो में बारिश के दौरान मच्छर आ सकते है , लिहाजा उन्होने इसकी तैयारियां अभी से ही शुरु कर दी है।  बारिश के दौरान मुंबईकरो को मच्छरों से किसी भी तरह की तकलीफ ना हो इसके लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(एमएमआरसी) की ओर से विशेष तैयारी की गई है। इन खड्डो में दवा और धूएं का छिड़काव किया जाएगा।  

दवा और धूए का छिड़काव

मेट्रो के काम का कारण सड़क पर किये गए खड्डो में किसी भी तरह से पानी ना जमे और उन पानी में मच्छर ना पैदा हो इसके लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(एमएमआरसी) इन खड्डो में दवा का छिड़काव और धूए को छिड़काव करने का फैसला लिया है। एमएमआरसी और बीएमसी एक साथ मिलकर कुल 27 एसी जगहों पर दवा और धूएं का छिड़काव करेगी।  

पंप की व्यवस्था
मानसून में मेट्रो III के हर स्टेशन में संग्रहीत पानी को निकालने के लिए पर्याप्त मात्रा में पंपों की व्यवस्था की गई है। मानसून के दौरान, MMRC विद्युत और संचार प्रणाली को बनाए रखने के लिए अन्य प्रणालियों के साथ मिलकर कां करेगी।  इसके साथ ही आपातकालीन प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर भी मेट्रो प्रशासन काम करेगा।

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के कर्मी पर हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें