वर्ली- जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स के 23 छात्रों के अलग अलग चित्रों को चित्रकार अनिल नाईक ने 'पॉववॉव' नाम से जहांगीर आर्ट गैलरी में लगाया है। इस प्रदर्शनी में वर्ली के हॉस्टेल में रहनेवाले निलेश इंगले का the red patch नाम का म्यूरल रखा गया है। इस पेंटींग में हिटलर और वैन गॉग और उनकी गन को दिखाया गया है। तो वही एक जगह नेपोलियन तो दुसरी जगह सिकंदर को भी इस पेंटींग में दिखाया गया है।