मुलुंड - मुलुंड में अभिजित चव्हाण प्रतिष्ठान की तरफ से मछलियों (जल की रानी) की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी का आयोजन मराठा भवन में किया गया है। इस प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी ‘जल की रानी’ देखने को मिलेगी। ब्लॅक मॉस, डॉलर, जेली फिश, फायटर फिश, टायगर फिश जैसे कई प्रजतियों की मछली इस प्रदर्शनी में हैं। पिछले वर्ष आयोजित इस प्रदर्शनी का 11 हजार लोगों ने लुत्फ़ उठाया था। इस बार भी इस प्रदर्शनी में लोगों की एंट्री मुफ्त रखी गयी है। इस प्रदर्शनी में जिस तरह से भीड़ जुट रही है, उसे देख कर लगता है कि पिछले वर्ष का आंकड़ा पार हो जाएगा। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए सभी उम्र के लोग आ रहे हैं लेकिन बच्चों की भीड़ अधिक है।
