Advertisement

बांद्रा में हैलोविन नाइट


SHARES

बांद्रा- बांद्रा के द डेन पब में शनिवार की रात हैलोविन पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें भयावह वेशभूषा, विकृत चेहरा देखने को मिला। इस हैलोविन पार्टी में विभिन्न प्रकार के मुखौटे पहने और मोटे-मोटे जबडे, सुले व सिंग लगाए लोग एक दूसरे को डरा रहे थे। साथ ही कई तो भूतों के वेशभूषा में भी नजर आ रहे थे। हैलोविन का इतिहास प्राचीन ब्रिटेन और आयरलैंड के केल्टिक संस्कृति से जोड़कर देखा जाता है। जिसमें चर्च में संतपद मिलने व नहीं मिलने का संताप स्मरण किया जाता है। जिसपर 'ऑल हॉलोज डे' एवं 'होली डे मनाया जाता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें