Advertisement

‘स्ट्रीट स्टोर्स’ से खिले गरीबों के चेहरे


‘स्ट्रीट स्टोर्स’ से खिले गरीबों के चेहरे
SHARES

धारावी - रविवार को धारावी के कलानगर द्रुतगति मार्ग पर ‘माणुसकीची भिंत’ की नई संकल्पना ‘स्ट्रीट स्टोर्स’ का आयोजन आईडीबीआई फेडरल इंश्योरेंस और लिओ क्लब की तरफ से किया गया। जिसमें सैकडों गरीबों को मुफ्त में कपड़े, जूते, चप्पल की मदत की गई।

 इस अनोखे ‘स्ट्रीट स्टोर्स’ का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। इस दौरान कपड़े और जूते, चप्पल मिलने से गरीब बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

आईडीबीआई फेडरल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक रमण ने कहा कि इस विशेष संकल्पना को बहुत अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। 

कार्तिक रमण ने बताया कि कई दिन पहले मुंबई के तमाम ऑफिस में हमने पुराने कपड़े और जूते, चप्पल जरूरत मंद लोगों को देने का आह्वान किया था। जिसमें लिओ क्लब के स्वयंसेवकों की मदद ली गई थी। जिससे बड़ी संख्या में पुराने कपड़े और जूते, चप्पल जमा हो गए थे। जिसे गरीब लोगों को वितरित किया गया।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें