Advertisement

'विस्टा' फेस्टिवल के रंग से सराबोर हुआ ठाकुर महाविद्यालय


SHARES

कांदिवली पूर्व - ठाकुर महाविद्यालय वार्षिक अंतरमहाविद्यालयी फेस्टिवल 'विस्टा' 3 व 4 मार्च को आयोजित किया गया। मास्टर्स ऑफ कॉम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग की तरफ से विस्टा फेस्टिवल का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस बार विस्टा फेस्टिवल का 12 वां वर्ष था।

युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस फेस्टिवल में नृत्य स्पर्धा, संगीत स्पर्धा, फैशन शो आदि पारंपरिक, सांस्कृतिक स्पर्धाओं को शामिल किया गया था। नृत्य स्पर्धा को जज करने के लिए स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हो चुके डांन्स प्लस सीजन 1 से जिंदा रोबोट की पहचान बना चुके अमरदीप सिंह नट यहां उपस्थित थे। इस बार फेस्टिवल में जॉन अब्राहम ने भी शिरकत की। प्रोफेसर सुदर्शन सिरसाट ने कहा कि नृत्य स्पर्धा, संगीत स्पर्धा, फैशन शो आदि पारंपारिक, सांस्कृतिक स्पर्धा में विद्यार्थियों ने शिरकत की, जिसका आंनद सभी ने उठाया।

ठाकुर महाविद्यालय की डायरेक्टर विनिता गायकवाड व मास्टर्स ऑफ कॉम्प्यूटर डिपार्टमेंट की हेड अप्रजिता सिंह ने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें