Advertisement

विधायक निवास 'मनोरा' के अच्छे दिन, फाइव स्टार में बदलेगा


विधायक निवास 'मनोरा' के अच्छे दिन, फाइव स्टार में बदलेगा
SHARES

नरीमन पॉइंट स्थित विधायक आवास 'मनोरा' का रीडेवलपमेंट का काम दिसंबर 2018 में शुरू हो सकता है। बताया जाता है कि इस डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत 'मनोरा' में 1000 स्क्वायर फूट के घर बनेंगे जिनमें फाइव स्टार होटलों वाली सुविधा होगी।
 

कैसा होगा 'मनोरा'?
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) के व्यवस्थापक संचालक अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डेवलपमेंट प्लान के अनुसार 55 मंजिला और 32 दो इमारतें बनाई जाएंगी जो एक ब्रिज द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट होंगी। यह इमारत कैंटीन, जिम जैसी सुविधाओं से लैस होगा। अनूप ने आगे कहा कि दोनों इमारतों में कुल 373 कमरे होंगे, विधायकों के लिए 1000 स्क्वायर फुट से लेकर 600 स्क्वायर फुट के कमरे होंगे जबकि विजिटर्स के लिए 400 स्क्वायर फुट के कमरे होंगे। यह काम ढाई साल में पूरा होने की अपेक्षा हैं, इस कार्य के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है।


दाई साल में होगा पूरा 
आपको बता दें कि विधायक निवास 'मनोरा' की इमारत काफी जर्जर अवस्था में हो गयी है। आए दिन इमारत का स्लैब गिरने की खबर आती रहती है, जिसके बाद इसके रीडेवलपमेंट का निर्णय लिया गया। यह काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) को सौंपा गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें