Advertisement

शिवसेना ने नहीं दोहराई इस बार 'वो' गलती !


शिवसेना ने नहीं दोहराई इस बार 'वो' गलती !
SHARES

उद्शिधव ठाकरे ने शुक्रवार को मनसे के 6 नरसेवको को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। जिससे ना ही सिर्फ मनसे को बल्की बीएमसी में अपना मेयर बैठाने का ख्वाब देख रही बीजेपी को भी गहरा धक्का लगा है। दरअसल भांडूप में हुए नगरसेवक उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार जीत गई , जिसके बाद बीएमसी में बीजेपी के कुल 84 नगरसेवक हो गये थे, तो वही शिवसेना के पास उस समय 87 नगरसेवक थे। लिहाजा बीजेपी कुछ और नगरसेवको को अपने साथ लाकर बीएमसी में अपना महापौर बैठाने का ख्वाब देख रही थी, जिसे उद्धव ठाकरे ने मनसे के 6 नगरसेवको को अपनी पार्टी शामिल कर खत्म कर दिया।

गौरतलब है की भांडूप से बीजेपी की जीतनेवाली उम्मीदवार प्रमिला पाटील की बहू, पति और उनके देवर चुनाव के पहले शिवसेना में प्रवेश करना चाहते थे, जिसके लिए वह शिवसेना के संपर्क में भी थे। इन सभी को शिवसेना मे शामिल करने की बात भी लगभग तय हो गी थी, लेकिन पार्टी के ही कुछ लोगों ने प्रमिला पाटील और उनके रिश्तेदारों के शिवसेना में प्रवेश करने पर उद्धव ठाकरे के कान भरने लगे। जिसके बाद उनका प्रवेशष शिवसेना में नहीं हुआ और उन्होने बीजेपी से चुनाव लड़ने का फैसला कर जीत हासिल की।

अपनी गलतियों से सिखने के बाद उद्धव ठाकरे ने कोई भी गलत कदम ना उठाते हुए मनसे के 6 नगरसेवको को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन 6 नगरसेवको को शिवसेना में शामिल करने का कार्य विभाग प्रमुख विधायक एड. अनिल परब, विधायक संजय पोतनीस और मिलिंद नार्वेकर को दी गई थी। जिन्होने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया और इन सभी नगरसेवको को शिवसेना में शामिल करवाया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें