
मुंबई में मंत्रालय पर आत्महत्या के प्रयास करने की वारदात बढ़ती ही जा रही है। कल देर रात 84 साल के धर्मा पाटील नाम के एक बुजुर्ग किसान ने मंत्रालय पर आत्महत्या का प्रयास किया। पाटिल ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की उन्हें इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है।
मंत्रालय की सुरक्षा लोहे से मजबूत!
क्या है पूरा मामला-
धर्मा पाटिल एक किसान है जो सिंदखेडराजा में रहते है। थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अर्जित भूमि के लिए उन्हे काफी कम मुआवजा मिला । जिसके कारण उन्होने आत्महत्या करने का फैसला किया। कल सोमवार को 10 बजे मंत्रालय के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। धर्मा पाटील की चार एकड़ जमीन के लिए सरकार ने उन्हे सिर्फ 4 लाख का मुआवजा दिया है।
कमला मिल आग हादसा : बीएमसी कमिश्नर सभी होटलों को चेताया, ग्राहकों की सुरक्षा करो सुनिश्चित
मुआवजे की रकम को बढ़ाने के लिए धर्मा पिछलें 4 से 5 महीने से वह जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर कांट रहे है। लेकिन उनका काम नहीं हुआ , उन्होने जब मंत्रालय में इस बाबत अपनी गुहार लगाई तो वहां भी कुछ ना होता देख उन्होने आत्महत्या करने की कोशिश की।
