Advertisement

एक बार फिर लगे आदित्य ठाकरे के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर

मातोश्री के बाहर फिर से कुछ ऐसे ही पोस्टर देखने को मिले

एक बार फिर लगे आदित्य ठाकरे के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर
SHARES

वर्ली विधानसभा में कुछ दिनों पहले ही आदित्य ठाकरे को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए गए थे। हालांकी इन पोस्टरों को बाद में निकाल दिया गया था। लेकिन अब फिर से एक बार आदित्य ठाकरे के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर लगने लगे है। मातोश्री के बाहर फिर से कुछ ऐसे ही पोस्टर देखने को मिले है।  मंगलवार की सुबह इस पोस्टरों को मातोश्री के बाहर लगाया गया।  ।इस पोस्टर में आदित्य ठाकरे की तस्वीर के साथ लिखा गया है- मेरा विधायकमेरा मुख्यमंत्री। यह पोस्टर कथित तौर पर शिवसेना के कॉर्पोरेटर हाजी हलीम खान की तरफ से लगवाया गया है।


आपको बता दें कि कोर्ट ने शहर में किसी भी प्रकार के होर्डिंग्स और बैनर लगाने पर रोक लगा रखी है। जहां कही भी इस तरह का होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाते हैं बीएमसी उन्हें हटा देती है।इसके बाद भी चुनावी और त्योंहारों के मौसम में शहर बैनर और होर्डिंग्स से पट जाता है, खुले आम कोर्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है।


शिवसेना कर रही है मुख्यमंत्री पद की मांग 

आपको बता दे की शिवसेना राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के बराबर की साझेदारी मांग रही है। शिवसेना बीजेपी  के सामने झूकने को तैयार नहीं दिख रही है।  शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत मिल ही जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। शिवसेना-भाजपा में चुनाव से पहले जो हुई थी उसी पर भाजपा आगे बढ़े। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार चाहिए। महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है। वह शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं।'

यह भी पढ़े- वेट एंड वॉच की स्थिती में बीजेपी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें