Advertisement

इलाहाबाद का नाम बदलकर अब होगा प्रयागराज

कुंभ मेले के आयोजन से जुड़ी मार्गदर्शक मंडल की पहली बैठक के बाद शनिवार को सीएम ने यह जानकारी दी। इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक ने की। हालांकि अब कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस नामकरण के विरोध में उतर आये हैं।

इलाहाबाद का नाम बदलकर अब होगा प्रयागराज
SHARES

हाल ही में यूपी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक मुगलसराय का नाम बदलने के बाद अब यूपी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद राज्यपाल राम नाईक ने भी इस नामकरण को अपनी सहमति दे दी। कुंभ मेले के आयोजन से जुड़ी मार्गदर्शक मंडल की पहली बैठक के बाद शनिवार को सीएम ने यह जानकारी दी। इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक ने की। हालांकि अब कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस नामकरण के विरोध में उतर आये हैं।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ने सहमति से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सरकार की ओर से पहले ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन करते हुए सिद्धांत रूप में मंजूरी दी जा चुकी है। अब प्रदेश के राज्यपाल ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता दी है। अब हमारा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो जाए।

सरकार के इस फैसले के बाद अब विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस, सपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार के इस नामकरण की आलोचना की है। सपा नेता और सांसद गेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने इस नामकरण का विरोध करते हुए कहा कि नाम बदलने से बेहतर कुंभ के नाम पर उजाड़े गए लोगों को बसाना जरुरी है। उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदलकर बीजेपी पर राजनीतिक फायदा लेने का भी आरोप भी लगाया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें