Advertisement

अमित शाह और राज ठाकरे में होगी मुलाकात?

अमित शाह 5 सितंबर को मुंबई दौरे पर आ रहे है

अमित शाह और राज ठाकरे में होगी मुलाकात?
SHARES

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( amit shah) 5 सितंबर को मुंबई आ रहे है। अमित शाह लालबाग के राजा के दर्शन भी करेंगे। इसके साथ ही वह मुंबई के अलग अलग गणेश पंडालो मे भी दर्शन करेंगे।  हालांकी अमित शाह के इस दौरे को राजनितीक दौरे से भी जोड़ा जा रहा है। खबरें है की अमित शाह अपने मुंबई दौरे के दौरान  राज ठाकरे ( raj Thackeray)  से भी मुलाकात कर सकते है।  

बीजेपी के कई नेताओ ने राज ठाकरे से की है मुलाकात 

एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी के कई आला नेताओ ने राज ठाकरे के साथ मुलाकात की है।  राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ( Devendra fadanvis) और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी राज ठाकरे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की थी।  कयास लगाए जा रहे है की आनेवाले बीएमसी चुनाव को देखते हुए मुंबई में मनसे और बीजेपी का गठबंधन हो सकता है।  माना जा रहा है की अमित शाह के मुंबई दौरे के दरम्यान अमित शआह राज ठाकरे से मुलाकात करेंगे और इस गठबंधन की औपचारिकता पूरी हो सकती है।  

एकनाथ शिंदे ने भी की ती मुलाकात 

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी गुरुवार को राज ठाकरे के निवास स्थान पर जाकर उनके गणपति के दर्शन किए थे। एकनाथ शिंदे राज्य के पहले मुख्यमंत्री है जिन्होने राज ठाकरे के निवास स्थान शिवतीर्थ पर जानकर उनसे मुलाकात की है। 

बीएमसी चुनाव में झोकी ताकत 

बीजेपी और एकनाथ शिंदे आनेवाले बीएमसी चुनाव में पूरी ताकत झोक रहे है।  बीएमसी पर पिछले कई सालो से उद्धव ठाकरे की शिवसेना का कब्जा है।  जिसे इस बार देवेंद्र फड़णवीस और एकनाथ शिंदे मिलकर खत्म करना चाहते है।  

यह भी पढ़ेअब पेटीएम से भी मिलेगा लालबागचा राजा का प्रसाद

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें