मुंबई – मुलुंड में नोट एक्सचेंज करने आए 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वो जिस कतार में खड़े थे कतार में कोई फर्क नहीं आया लोग जैसे के तैसे कतार में खड़े रहे। अखिरकार जनता के प्रतिनिधी मैदान में उतरे, और अपील की कि जान हथेली में रख नोट एक्सचेंज न करें।