Advertisement

'दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर हो'

कांबले का कहना है कि किसी भी प्रकार का आंदोलन नहीं करते हुए बड़ी आसानी से पश्चिम रेलवे के एक स्टेशन का नाम 'राम मंदिर' रख दिया जाता है, बिना किसी मांग के एलिफिंस्टन का नाम बदलकर प्रभादेवी कर दिया जाता है।

'दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर हो'
SHARES

नाम बदलने की राजनीति यूपी के बाद महाराष्ट्र के मुंबई में भी शुरू होती दिखाई दे रही है. भीम आर्मी नामके एक संगठन ने मांग की है कि 6 दिसंबर से पहले दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर बाबासाहेब आंबेडकर किया जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनकी तरफ से आंदोलन मोर्चा किया जाएगा।

क्या लिखा है पत्र में?
इस बारे में भीम आर्मी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अशोक कांबले ने सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि 6 दिसंबर से पहले ही दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर 'डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर टर्मिनस' किया जाए। पत्र में आगे लिखा है कि पिछले 25-30 साल से हम यह मांग कर रहे हैं, 2 साल पहले भी हमने रेलवे और मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र भी लिखा था लेकिन आज तक सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया।

कांबले का कहना है कि किसी भी प्रकार का आंदोलन नहीं करते हुए बड़ी आसानी से पश्चिम रेलवे के एक स्टेशन का नाम 'राम मंदिर' रख दिया जाता है, बिना किसी मांग के एलिफिंस्टन का नाम बदलकर प्रभादेवी कर दिया जाता है। लेकिन पिछले 25-30 सालों से दादर का नाम बदल कर बाबासाहेब  करने की हमारी मांग को नहीं माना जा रहा है।

तो करेंगे आंदोलन 
कांबले आगे कहते हैं कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो हम बीजेपी के किसी भी नेता और विधायक और सांसद को चैत्यभूमि पर नहीं घुसने देंगे। 6 दिसंबर को पूरे महाराष्ट्र से भीम आर्मी के लोग 'डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर टर्मिनस' का पोस्टर लेकर दादर स्टेशन पर जुटेंगे और दादर स्टेशन पर यह पोस्टर लगाएंगे। कांबले ने इस बात आंदोलन करने की भी बात कही।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें