Advertisement

बीजेपी के स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने खोला राम कदम के खिलाफ मोर्चा!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने घाटकोपर में राम कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

बीजेपी के स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने खोला राम कदम के खिलाफ मोर्चा!
SHARES

मांफी मांगने के बाद भी दही हांडी के दिन दिये हुए बयान पर मुसीबतें राम कदम का पिछा नहीं छोड़ रही है। जहां एक ओर शिवसेना ने राम कदम को पद से हटाने की मांग की है तो वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी की ही स्टूडेंट विंग ABVP यानी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब बीजेपी विधायक राम कदम के खिलाफ उतर गई है। राम कदम के बयान की निंदा करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने घाटकोपर में विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय संस्कृति का अपमान

एबीवीपी की सहमंत्री स्वाती चौधरी ने कहा की दही हांडी जैसे त्योहार में राम कदम ने एक बयान देकर महिलाओं के साथ साथ भारतीय संस्कृति का भी अपमान किया है, राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को जल्द से जल्द राम कदम पर कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही महिला आयोग को भी राम कदम पर कार्रवाई करनी चाहिये ।

दहीहंडी समन्वय समिती ने भी किया बहिष्कार

आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बीजेपी विधायक राम कदम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस विवाद के चलते अब दही हांडी समन्वय समिति की तरफ से राम कदम के दही हांडी का बहिष्कार कर दिया है दहीहंडी समन्वय समिती के सचिव सुरेंद्र पांचाल ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि राम कदम ने महिलाओं के प्रति जो बयान दिया उसकी हम तो निंदा करते ही हैं साथ ही जिस तरह से गोविंदाओं के बने हुए थर को मटकी फोड़ने से रोका उसका भी विरोध हम करते हैं।

यह भी पढ़े- बीएमसी ऑफिस के सामने ही सब्जी बेचने लगे मनसे कार्यकर्ता!

यह भी पढ़े- “राम" नहीं " रावण" - मनसे की राम कदम के विरोध में पोस्टरबाजी!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें