Advertisement

“राम" नहीं " रावण" - मनसे की राम कदम के विरोध में पोस्टरबाजी!

घाटकोपर, भिवंडी और मुख्यमंत्री के वर्षा निवास के सामने मनसे ने पोस्टर लगाए

“राम" नहीं " रावण" - मनसे की राम कदम के विरोध में पोस्टरबाजी!
SHARES

बीजेपी विधायक राम कदम ने दही हंडी के दौरान एक विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद राजनितिक गलियारों में इस बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है। एनसीपी के बाद मनसे ने भी राम कदम पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। घाटकोपर, भिवंडी और मुख्यमंत्री के वर्षा निवास के सामने मनसे ने पोस्टर लगाए है , जिसमें राम कदम को राम नहीं बल्की रावण बताया गया है।

हालांकी की मनसे के इस पोस्टर को पुलिस ने फिलहाल निकाल दिया है। लेकिन अब इन पोस्टरो को लेकर भी मनसे राम कदम पर निशाना साध रही है।

क्या लिखा है पोस्टर में

पोस्टर में " राम नहीं रावण" जैसे वाक्य का जिक्र किया हुआ है। पोस्टर में लिखा है "वाह रे भाजपा सरकार.वाह रे मुख्यमंत्री , तुम्हारा विधायक....मतदारो अपने बेटियों को संभाले, स्वयंघोषित दयावान, डैशिंग बीजेपी तुम्हारी बेटियो भगानेवाले है, अग विधायक या फिर उनके किसी खास ने ऐसा किया तो पुलिस में शिकायत करे और इसकी जानकारी हमे दे। हम आपके साथ है, आपकी बेटी की रक्षा करने के लिए।


ऐसा करनेवाले के तोड़ेगे हाथ-पैर

मनसे विभाग अध्यक्ष  गणेश चुक्कल का कहना है की सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने ऐसा कहकर महिलाओं का अपमान किया है और इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवालियां निशान लगाया है। अगर किसी भी महिला की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ तो हम महिला को उठानेवाले और उसका साथ देनेवाले दोनों के हाथ पैर तोड़ देंगे।

यह भी पढ़े- शिवसेना उपनेता हाजी अराफात ने किया बीजेपी में प्रवेश!


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें