Advertisement

ये तो पति-पत्नी का इलेक्शन है जी !


ये तो पति-पत्नी का इलेक्शन है जी !
SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में विधायक और जिलाध्यक्षों के समर्थकों और निकटवर्तीय लोगों का बोलबाला है। पर खास बात यह है कि आखिरी लिस्ट में पति-पत्ती को जमकर मौका दिया गया है। शिवसेना से बीजेपी में शामिल हुए दिनेश (बबलू) पांचाल और उनकी पत्नी को प्रभाग क्रमांक 145 और प्रभाग क्रमांक 144 से उम्मीदवारी दी गई है। वहीं माहिम से शिवसेना के पूर्व विधायक सुरेश गंभीर को बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके परिवार में 2 लोगों को टिकट दी गई है। जो प्रभाग 189 और 190 से चुनाव लड़ रहे हैं। कोलाबा स्थित शिवसेना के पुरस्कृत अपक्ष नगरसेवक मकरंद नार्वेकर जो बीजेपी में शामिल हुए, उन्हें प्रभाग 227 से उम्मीदवारी दी गई है। वहीं उनकी बहन हर्षिदा को प्रभाग 228 से उम्मीदवारी दी गई है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अंधेरी से मुरजी पटेल को प्रभाग 76 से वहीं उनकी पत्नी पूर्व नगरसेविका केशरीबेन मुरजी पटेल को प्रभाग 81 से उम्मीदवारी दी गई है। वर्सोवा के डॉ. जयेंद्र गजेंद्र भानजी को खार पश्चिम प्रभाग 99 से उम्मीदवारी दी गई है और उनकी बेटी डॉ. प्रिया भानजी को वर्सोवा स्थित प्रभाग 59 से उम्मीदवारी दी गई है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें