Advertisement

पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा, शिवसेना दूसरे नंबर पर!

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए पालघर के मैदान में उतारा था।

पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा, शिवसेना दूसरे नंबर पर!
SHARES

पालघर सहित देश की चार लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतगणना की गई। शिवसेना से कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी ने एक बार फिर से पालघर लोकसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया है, हालांकी शिवसेना ने भी बीजेपी को कड़ी टक्कर दी और दूसरे पायदान पर रही। हिंतेंद्र ठाकूर की बहुजन विकास आघाड़ी पार्टी तीसरे स्थान पर रही। बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को 2 लाख 72हजार 780 वोट मिले तो वही शिवसेना के उम्मीदवार श्रीनिवास वांगा को 2 लाख 43 हजार 206 वोट मिले। बहुजन विकास आघाड़ी 2 लाख 22 हजार 837 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। तो वही माकपा की गहला किरण राजा 71 हजार 686 वोटों के साथ चौथे और कांग्रेस के दामोदर सिंगड़ा 46 हजार 861 वोटों के साथ पांचवे नंबर पर रहे।  राजेंद्र गावित ने  29572 वोटों से पालघर लोकसभा सीट जीती।  


यह भी पढ़े- कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का निधन, किसानों के नेता के तौर पर बनाई थी पहचान!

पालघर लोकसभा चुनाव के लिए बीडेपी और शिवसेना ने अपना पूरा जोर लगा दिया था। जहां बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए पालघर के मैदान में उतारा था तो वही उद्धव ठाकरे ने खुद शिवसेना की ओर से प्रचार की कमान संभाली थी। चुनाव के पहले शिवसेना ने मुख्यमंत्री का एक ऑडियों क्लिप भी जाहीर किया था , जिसमें मुख्यमंत्री चुनाव जीतने के लिए 'साम, दाम , दंड भेद' का भी इस्तेमाल करने की बात कहते सुने जा सकते थे, हालांकी सी सीएम ने इन सभी आरोपी से साफ तौर पर इंकार कर दिया।

‘ये चुनाव आयोग की जीत'
शिवसेना पालघर चुनाव में दूसरे नंबर पर रही। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा ही ये जीत बीजेपी के साथ साथ चुनाव आयोग की भी। अगर जिन लोगों को मत करने का मौका नहीं मिला , चुनाव आयोग अगर उन्हे वोट करने देता तो आज शिवसेना जीतती।


'कांग्रेस साथ देती तो जीत सकते थे चुनाव'
चुनाव में तीसरे नंबर पर रहनेवाली हिंतेद्र ठाकूर की बहुजन विकास आघाड़ी का कहना है की अगर कांग्रेस ने चुनाव में उनका साथ दिया होता तो वो यह चुनाव जीत सकते थे। हालांकी इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें