Advertisement

सरकार गठन के लिए बीजपी ने दिया शिव सेना को 'ऑफर'

बीजेपी ने शिव सेना को जो 13 विभाग देने की पेशकश की है उसमें कैबिनेट मंत्री कितने होंगे और कितने राज्यमंत्री होंगे इसकी भी पुष्टि नहीं की गयी है।

सरकार गठन के लिए बीजपी ने दिया शिव सेना को 'ऑफर'
SHARES

 

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी की तरफ से शिव सेना को एक ऑफर दिया गया है। इस ऑफर के तहत डिप्टी सीएम शिव सेना को दिया गया है साथ ही शिव सेना को 13 विभाग देने की भी पेशकश बीजेपी की तरफ से की गई है। हालांकि बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद सहित गृह मंत्री, राजस्व, वित्त, कृषि, आवास और विधानसभा अध्यक्ष जैसे मलाईदार विभाग अपने पास रखा है। साथ ही बीजेपी ने शिव सेना को कौन-कौन सा विभाग दिया है इसकी अभी पुष्टि नहीं की गयी है।

बीजेपी ने शिव सेना को जो 13 विभाग देने की पेशकश की है उसमें कैबिनेट मंत्री कितने होंगे और कितने राज्यमंत्री होंगे इसकी भी पुष्टि नहीं की गयी है।

पढ़ें: कौन बनेगा मुख्यमंत्री: इन फॉर्मूलों पर हो सकती है चर्चा


पिछली बार 12 विभाग
पिछली बार सरकार गठन में बीजेपी ने शिव सेना को 12 विभाग दिए थे, जबकि डिप्टी सीएम का कोई पोस्ट ही नहीं था और फडणवीस ने अपने पास गृह मंत्री का विभाग भी रखा था। लेकिन इस बार बीजेपी ने एक अतिरिक्त विभाग शिव सेना को देने की पेशकश की है, साथ ही डिप्टी सीएम का भी ऑफर दिया है। बीजेपी के इस प्रस्ताव पर अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शिवसेना क्या निर्णय लेती है?  

अबकी बार किसकी सरकार?
महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी गतिरोध चल रहा है, जबकि इन दोनों पार्टियों ने मिल कर चुनाव लड़ा था। जहाँ शिव सेना सत्ता में 50-50 फॉर्मूले को लेकर अड़ी हुई है तो वहीं बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मुख्यमंत्री बनेंगे। यही नहीं जहां शिव सेना दूसरे विकल्पों पर भी विचार करने की धमकी दे रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि सरकार बीजेपी और शिव सेना गठबंधन का ही बनेगा।

पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनेगी, मैं ही बनूंगा मुख्यमंत्री- देवेंद्र फड़णवीस

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें