Advertisement

गीता जैन सहित 4 बागी नेताओं को BJP ने पार्टी से निकाला

गीता जैन के अलावा अन्य तीन बागी नेताओं को भी पार्टी के खिलाफ काम करने के कारण निकाल दिया गया।

गीता जैन सहित 4 बागी नेताओं को BJP ने पार्टी से निकाला
SHARES

भाजपा ने आखिर मीरा-भायंदर की पूर्व मेयर और बीजेपी नेता गीता जैन को पार्टी से निष्काषित कर ही दिया। गीता जैन के अलावा अन्य तीन बागी नेताओं को भी पार्टी के खिलाफ काम करने के कारण निकाल दिया गया। इसके पहले गीता जैन को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेज 48 घंटे में जवाब देने की बात कही गयी थी।

आपको बता दें कि मीरा भायंदर से पार्टी ने वर्तमान विधायक नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है, इस बात से नाराज गीता जैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।

बीजेपी ने अनुसाशन हीनता बरतने के आरोप में जिन चार लोगों को निष्काषित किया है उनके नाम चरण वाघमारे (तुमसर), बालासाहेब ओवल (पिंपरी-चिंचवाड़) और दिलीप देशमुख (सुमेरपुर) को निष्कासित कर दिया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ऐलान के मुताबिक महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। इन चुनावों में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को चार अक्टूबर तक नामांकन कराना था और 7 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें