Advertisement

छठ पूजा पर राजनीति कर रही है बीजेपी- कांग्रेस मंत्री असलम शेख

उन्होंने कहा कि बीजेपी छठ पूजा के नाम पर राजनीति कर रही है।

छठ पूजा पर राजनीति कर रही है बीजेपी- कांग्रेस मंत्री असलम शेख
SHARES

राज्य में महाविकास आघाडी सरकार (MAHAVIKAS AGHADI)  में कांग्रेस मंत्री असलम शेख(Aslam shaikh)  ने बीजेपी(BJP)  पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी छठ पूजा (Chhat puja)  के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा" मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सवाल पुछना चाहता हूॅं की, देश को कोरोना व्हायरस से मुक्ती मिल चुकी है क्या..? कोरोना पे कोई वैक्सीन ढुॅंढी गई है क्या..? देश मे हालात सामान्य हुए है क्या..? अगर इन सब प्रश्नों का उत्तर 'ना' है..तो सीर्फ अपना राजनीतिक अजेंडा चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों के धार्मिक भावनाओं के साथ खेलकर अपने घटिया सोच का खुले आम प्रदर्शन कर रहे है. उनको जरा सी फिक्र नही है की, उनके इस घटिया राजनीति की वजह से वह  लाखो लोगों के जिंदगीयों को दाव पर लगा रहे है.. मंदिरों को खोलने के आड मे इसी तरह भाजपा ने अपना धार्मिक अजेंडा चलाने का काम किया था.. आज छट पुजा को लेकर भी यह लोग वैसे ही राजनिती कर रहे है"

धर्म को लेकर बवाल मचाना चाहती है बीजेपी

बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री असलम शेख ने कहा कि" कोरोना संक्रमण काल में जितने भी त्योहार आये वह सभी त्योहार सभी धर्मों के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. क्यु भारतीय जनता पार्टी के लोग धर्म को लेकर बवाल मचाना चाहते है, आज कोरोना से लढना और उसे हराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए,भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मे कहना चाहता हूॅं की वह धर्म का आधार लेकर समाज मे जहर फैलाने का काम बंद करे"

आप को बता दे कि बीएमसी ने मुंबई में समुद्री किनारों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाई है जिसपर बीजेपी खुलकर राज्य सरकार का विरोध कर रही है। 

यह भी पढ़ेपनवेल नगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को 60 नए कोरोना रोगी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें