Advertisement

राज ठाकरे और आशिष शेलार के बीच एक बार फिर से हुई मुलाकात

पिछलें एक महिने में राज ठाकरे और आशिष शेलार के बीच ये दूसरी मुलाकात है

राज ठाकरे और आशिष शेलार के बीच एक बार फिर से हुई मुलाकात
SHARES

मनसे प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशिष शेलार ने एक बार फिर से एक दूसरे से मुलाकात की।  भाजपा नेता आशीष शेलार और राज ठाकरे के बीच एक घंटे गुप्त चर्चा हुई। बुधवार की शाम को राज ठाकरे के घर पर यह चर्चा हुई। शेलार एक घंटे तक राज ठाकरे के साथ थे। इसके पहले भी राज ठाकरे और आशिष शेलार के बीच मुलाकात हो चुकी है। हालांकी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है।  सीएए और एनआरसी के समर्थन की भूमिका लेने से पहले राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच परेल के एक होटल में मुलाकात हुई थी। 

राज ठाकरे भी हुए भगवा

दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पहले महाधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस महाधिवेशन मे जहां एक ओर राज ठाकरे(raj thackeray) के बेटे अमित ठाकरे(amit thackeray) को मनसे नेता के रुप में नियुक्त किया गया तो वही दूसरी ओर पार्टी ने अपना झंडा भी भगवा कर दिया। जिसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे है की आनेवाले समय में बीजेपी और मनसे एक दुसरे के साथ आ सकते है।  


9
फरवरी को मुंबई में मोर्चा निकालने का ऐलान 
राज ठाकरे ने 9 फरवरी को मुंबई में मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे अपने नए झंडे के तले यह पहला बड़ा आंदोलन करने जा रही है। मनसे का प्रस्तावित मोर्चा पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को देश से बाहर खदेड़ने की मांग को लेकर है। मनसे ने भायखला आजाद मैदान तक मोर्चा निकालने की अनुमति मुंबई पुलिस से मांगी है। इस बारे में मनसे नेता बाला नांदगांवकर और शिरीष सावंत ने मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकत की और उन्हें अपना आवेदन सौंपा है।

यह भी पढ़े- उर्मिला मातोंडकर का बयान, अंग्रेजों के काले कानून कैसा है CAA

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें