Advertisement

बीजेपी विधायक ने की महाराष्ट्र में भी एनआरसी की मांग

बीजेपी विधायक राज पुरोहित ने महाराष्ट्र में एनआरसी लाने के लिए कई आला अधिकारियों को पत्र भी लिखा है।

बीजेपी विधायक ने की महाराष्ट्र में भी एनआरसी की मांग
SHARES

असम में एनआरसी पर मचे बलाव के बाद अब महाराष्ट्र में भी एनआसरी यानी की राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर की मांग होने लगी है।एनआरसी लागू करने के लिए बीजेपी विधायक राज के पुरोहित ने मुंबई शहर के जिला अधिकारी शिवाजी जोंधले,गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। राज पुरोहित की मांग है की असम की तरह महाराष्ट्र में भी एनआरसी लागू किया जाए।

यह भी पढ़े- रेलवे की 'बसंती' बिक गई 2500 रूपये में

पुरोहित ने पत्र में लिखा है अगर असम में एनआरसी लागू किया जा सकता है तो मुंबई व महाराष्ट्र में क्यों नहीं? आखिर यहां भी तो अवैध रूप से कई देशों के लोग रह रहे हैं। असम में अवैध रूप से रहने वालों की पहचान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआरसी लागू किया गया। एनआरसी से पचा चला कि वहां 40 लाख बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। ये लोग सरकार के हर साधन सुविधा का फायदा बहुत ही कम कीमत पर फायदा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े- बीएमसी कमिश्नर के निलंबन के लिए संजय निरुपम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


इसके साथ ही राजपुरोहित ने यह भी आरोप लगाया है की मुंबई के कोलाबा व अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से बड़ी संख्या में रह रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल के नेताओं की शह पर इन बांग्लादेशियों ने अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया है जिसमें राशन कॉर्ड, आधार कॉर्ड, चुनाव पहचान पत्र भी हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें