Advertisement

नागपाड़ा आंदोलनकारियों को उद्धव ठाकरे का समर्थन- बीजेपी विधायक

मुंबई के नागपाड़ा इलाके में 26 जनवरी की रात से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं CAA के खिलाफ धरने पर बैठी हैं, लोग इसे मुबई का शाहीन बाग़ (shaheen baug) नाम से प्रचार कर रहे हैं।

नागपाड़ा आंदोलनकारियों को उद्धव ठाकरे का समर्थन- बीजेपी विधायक
SHARES


बीजेपी नेता अतुल भातखलकर ((mla atul bhatkhalkar) ने शिव सेना (shiv sena) नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray) पर आरोप लगाया है कि मुंबई के नागपाड़ा (nagpada) इलाके में CAA के खिलाफ हो रहे आंदोलन को उद्धव ठाकरे का समर्थन प्राप्त है आपको बता दें कि मुंबई के नागपाड़ा इलाके में 26 जनवरी की रात से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं CAA के खिलाफ धरने पर बैठी हैं, लोग इसे मुबई का शाहीन बाग़ (shaheen baug) नाम से प्रचार कर रहे हैं

बीजेपी विधायक भातखलकर ने मराठी भाषा में ट्वीट कर कहा कि, शाहीनबाग शो मुंबई में भी शुरू हो गया है। जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो यह सब नहीं होता था। मुंबई में दंगा करने वाली रजा अकादमी के साथ जब उद्धव ठाकरे बातचीत करते है तो ऐसा होना स्वाभाविक नहीं है?

गौरतलब है कि 26 जनवरी से ही नागपाड़ा इलाके में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं CAA के खिलाफ धरना पर बैठी हैं इनका कहना है कि जब तक सरकार CAA को वापस नहीं लेगी तब तक वे यहीं धरने पर बैठी रहेंगी 

मुंबई पुलिस ने इन आंदोलनकारियों से कई बार आंदोलन को समाप्त कर वहां से हटने की अपील की, बावजूद इसके आंदोलनकारी वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं

इसके पहले रजा अकादमी के कुछ सदस्यों ने CAA और NRC मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे से मुलाकात की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी इस देश के नागरिक हैं किसी को भी इस देश से निकालने का अधिकार नहीं है उद्धव ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में किसी भी समुदाय के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा। 

आपको बता दें कि साल 2011 में मुंबई के आजाद मैदान में हुए दंगे में रज़ा अकादमी का हाथ होने का आरोप लगता रहा है

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें