Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर 100 करोड़ वसुली के आरोप के मामले को लेकर लोकसभा मे सीबीआई जांच की मांग

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से की ईस्तीफे की मांग और कहा मुख्यमंत्री इस पर मौन क्यो

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने  महाराष्ट्र  के गृहमंत्री पर  100 करोड़ वसुली के   आरोप के मामले को लेकर लोकसभा मे  सीबीआई जांच  की मांग
SHARES

मुंबई पुलिस(Mumbai police)  के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir singh)  की चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया है । जहाँ एक ओर महाविकास आघाडी के नेता इस मुद्दे पर लगातार बैठक कर रहे है तो वही दूसरी ओर बीजेपी भी लगातार इस मामले में राज्य सरकार को घेरने में लगी हुई है। बीजेपी सांसद मनोज कोटक(Manoj kotak) ने आज लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया। 

सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा  (Loksabha) में कहा है कि "महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य मे पिछले समय़ से जो घटनाक्रम चल रही है,  और ये घटना के अंदर जो मामले सामने आ रहे है, मामले ऐसे सामने आ रहे है कि  डीजी लेवल का अधिकारी मुख्यमंत्री को पत्र लिखता है, और चिट्ठी मे ये बताता है महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर उसने एक   एपीआई लेवक का अधिकारी बुलाकर 100 करोड़ रूपये  की उगाही करने के लिए कहा है. उगाही नही मिली तो उसके हिसाब से जो घटनाए बनी है यही अधिकारी है जो एनआईए(NIA) की गिरफ्त मे है "

उन्होंने आगे कहा कि " एंटिलिया मकान के नीचे  जिलेटिन स्टिक  रखी हुई गाड़ी के मामले मे  मे वहअधिकारी गिरफ्तार होता है, गृहमंत्री कहते है की 100 करोड़ की उगाही    करो , 1742 बार है  100 करोड़ लाकर दो , कल तक बात चली थी गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए , आज तक चिट्ठी आने के बाद मुख्यमंत्री ने एक शब्द नही कहा है , महाराष्ट्र की सरकार जिस तरह से चल रही है, लोगो मे धारणा है ये लुटपाट करने के लिए व्यापारियो को डराने के लिए सरकार का उपयोग हो रहा है, सरकार अपने अधिकारियो अपने प्यादो को इस तरह से ईस्तेमाल कर रही है, 100 करोड़ की उगाही मुंबई जैसे शहर मे  और शहरो का क्या और शहरो का आकड़ा क्या, मेरी सरकार से मांग है की  कारवाई हो , सीबीआई इसकी जाँच करे, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए , "

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें