Advertisement

बांद्रा टर्मिनस का नाम बालासाहेब ठाकरे टर्मिनस हो- पूनम महाजन


बांद्रा टर्मिनस का नाम बालासाहेब ठाकरे टर्मिनस हो- पूनम महाजन
SHARES

बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने बांद्रा टर्मिनस का नाम बदलकर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम पर करने की मांग की है। इस बाबत महाजन ने रेल मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा।  

सांसद पूनम महाजन ने पत्र में लिखा है कि बांद्रा टर्मिनस उनके कांस्टीटूशन में आता है, उनकी मांग है कि बांद्रा टर्मिनस का नाम बदल कर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम पर किया जाए। 


अन्य मांगे भी सामने रखी
पूनम महाजन ने नामकरण प्रस्ताव को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि 2017 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने नामकरण प्रस्ताव लाया था। महाजन ने पियूष गोयल से मांग करते हुए कहा कि पश्चिम रेलवे पर स्थित बांद्रा टर्मिनस, खार, बांद्रा, सांताक्रूज, विलेपार्ले स्टेशन, मध्य रेलवे पर स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला और हार्बर के तिलक नगर और चुना भट्टी स्टेशनों पर यात्रियों के द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं के बारे में विभिन्न मांगें रखी। साथ ही कुर्ला रेलवे स्टेशन पूर्व में भाभा हॉस्पिटल तक फूट ओवर ब्रिज, विद्याविहार से लेकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक फूट ओवर ब्रिज बनाने और स्टेशनों पर शौचलय और एक्सीलेटर बनाने, बांद्रा टर्मिनस से लेकर खार रोड तक फुट ओवर ब्रिज बनाने जैसी कई मांगे सामने रखी। इन मांगों को ध्यान से सुनने के बाद गोयल ने इन मुद्दों पर ध्यान देकर जल्द ही निर्णय लेने की बात कही।

रेल मंत्री ने मांग की पूरा करने का आश्वासन दिया है. नामकरण को लेकर जल्द ही राज्य सरकार की  प्रस्ताव मंगाया जायेगा- पूनम महाजन, बीजेपी सांसद 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें