Advertisement

Live Updates - BJP अध्यक्ष अमित शाह मातोश्री पहुंचे

अमित शाह 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत कुछ हस्तियों से भी की मुलाकात

Live Updates - BJP अध्यक्ष अमित शाह मातोश्री पहुंचे
SHARES

10:30pm- बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सकारत्मक बैठक को लेकर अमित शाह हुए खुश

10:25pm - सूत्रों के मुताबिक पहले युति को लेकर एक सामूहिक बैठक हुई जो मातोश्री के ग्राउंड फ्लोर पर हुई, इसके बाद उद्धव ठाकरे अमित शाह को लेकर पहले फ्लोर पर चले गए और दोनों ने बंद दरवाजे के पीछे काफी देर तक बात की। इनके बीच क्या बात हुई इसकी तस्वीर सभी साफ नहीं हो पाई है।

10:20pm- सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फडणवीस को नहीं किया गया था शामिल, उद्धव ने अमित शाह से अकेले मिलने की जताई थी इच्छा, दोनों के बीच 1घंटा 40 मिनट तक हुई बैठक।  

10:10pm - अमित शाह मातोश्री से बाहर निकले, दरवाजे तक छोड़ने आये खुद उद्धव ठाकरे 

10:10pm - सवा दो घंटे के बाद मैराथन बैठक हुई समाप्त  

9:42pm - बैठक अभी भी जारी है, समाप्त नहीं हुई है बैठक  

9:40pm -  चर्चा में क्या बात हुई, इस बात को लेकर मातोश्री के बाहर मीडिया कर रही है इंतजार  

9:39pm - डेढ़ घंटे बाद बैठक हुई समाप्त

8:10pm - अमित शाह,  मुख्यमंत्री फडणवीस और आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे के बीच बैठक शुरू

8:05 - सूत्रों के अनुसार बैठक में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री फडणवीस, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे ही रहेंगे मौजूद 

8:00pm -  अमित शाह मातोश्री पहुंचे

6:45pm - बप्पा के दर्शन के लिए अमित शाह पहुंचे सिद्धि विनायक मंदिर  

5:30pm - उद्योगपति रतन टाटा से अमित शाह ने की मुलाकात

04.27pm- लता मंगेशकर फुड प्वॉयजनिंग की वजह से अमित शाह से नहीं मिल पाएंगी, ट्विटर पर दी जानकारी

03.05pm - माधुरी से मिलने के बाद अमित शाह का ट्विट


02.25pm- अमित शाह के लिए गुजराती खानों की विशेष व्यवस्था

02.13pm- संपर्क फॉर समर्थन में अमित शाह ने मोदी सरकार के कार्यों का किया जिक्र

01.27pm-माधुरी दीक्षित से अमित शाह की मुलाकात

01.21pm-अमित शाह के साथ देवेंद्र फड़णवीस और विनोद तावड़े भी मौजूद

01.18pm- मोदी सरकार के चार साल के कार्यों का ब्योरा दिया

01.17pm- अमित शाह माधूरी दिक्षित से मिले

01.12pm - शाम 6 बजे हो सकती है उद्धव और अमित शाह की मुलाकात

01.03pm- माधुरी दिक्षित के घर पर जाकर करेंगे मुलाकात

01.02pm- निरुपम को किया गया हाउस अरेस्ट

 


01.01pm - माधूरी दिक्षित से मिलने के लिए अमित शाह रवाना

01.00pm -  रंगशारदा में बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म

12.59pm- शिवसेना सुत्रों से खबर , अमित शाह ने खुद उद्धव ठाकरे से मिलने का समय मांगा

12.50pm- मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को किया गया हाउस अरेस्ट

12.41pm-बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीस , विनोद तावड़े सहीत कई बीजेपी नेता मौजूद

12.40pm- रंगशारदा में बीजेपी की बैठक शुरु

12.17pm- चार साल बाद होगी उद्धव ठाकरे और अमित शाह में मुलाकात

12.16pm - संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मोदी सरकार के कार्यो को लोगों को दिखाएंगे

12.15pm - अमित शाह से मुलाकात के पहले उद्धव ठाकरे करेंगे शिवसेना नेताओं के साथ बैठक

12.14pm - लता मंगेशकर, उद्धव ठाकरे, रतन टाटा और माधुरी दिक्षित से करेंगे मुलाकात

12.14pm- लोकसंपर्क अभियान के तहत मुंबई आए है अमित शाह

12.13pm - मुंबई पहुंचे अमित शाह

12.11pm- मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीस ने एयरपोर्ट पर किया अमित शाह का स्वागत

12.10pm - अभिनेत्री माधूरी दिक्षित से करेंगे मुंलाकात

12.09pm- एयरपोर्ट से जुहू रवाना होंगे अमित शाह

12.08pm - संजय निरुपम ने ट्विट कर दी जानकारी



12.07pm- अमित शाह के दौरे को देखते हुए संजय निरुपम के घर भारी पुलिस बल तैनात

12.05pm- अमित शाह को रिसीव करने विनोद तावड़े मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे

11.58am- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे



बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मुंबई दौरे पर है। बुधवार को वह शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ साथ उद्योगपति रतन टाटा, गायिका लता मंगेशकर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मुलाकात करेंगे , मुलाकात के दौराव शाह मोदी सरकार की उपलब्धियां भी लोगों को बताएंगे। बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद शाह गुरुवार को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल से मिलेंगे।

यह भी पढ़े- किसान आंदोलन की आड़ में राज्य में अशांति फैलाया जा रहा है- सीएम फडणवीस

अमित शाह पूरे चार साल बाद उद्धव ठाकरे से मिलने जा रहे है। आपको बता दे की राज्य में बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते ठिक नहीं चल रहे है। शिवसेना ने यहां तक ऐलान कर दिया है की 2019 में होनेवाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव शिवसेना बीजेपी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी।

यह भी पढ़े- 1977 को एक बार फिर से दोहरा सकती है विपक्षी पार्टियां- शरद पवार

बीजेपी ने 26 मई को मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के बाद 'समर्थन के लिए संपर्क' अभियान की शुरुआत की थी। इसने घोषणा की कि पार्टी के 4000 पदाधिकारी एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे जो अपने क्षेत्रों में मशहूर हैं ताकि सरकार के 4 वर्षों के कामकाज के बारे में जानकारी प्रसारित कर सकें।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें