केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे (narayan rane) हाल ही में शिवाजी पार्क (shivaji park) में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thackeray) के स्मारक पर जाकर उनका अभिवादन किया था। लेकिन बाद में शिवसेना (shiv sena) के कार्यकर्ताओं ने वहां पर गोमूत्र छिड़क कर स्मारक का शुद्धिकरण किया। जिसके बाद BJP ने तंज कसा और कहा कि, क्या बालासाहेब जे विचारों की त्याग देने वालों का शुद्धिकरण किया जाएगा?
BJP ने सवाल उठाते हुए कहा कि, उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने अबू आजमी (abu azmi) से हाथ मिलाया, सोनिया गांधी (sonia gandhi) के सामने नतमस्तक होकर बालासाहेब के विचारों की तिलांजलि दे दी, तो क्या उन्हें शुद्ध किया जाएगा?
सत्तेच्या लालसेपोटी सोनिया गांधींच्या नावाने शपथ घेऊन काँग्रेस बरोबर सलगी केलेल्या आणि
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) August 19, 2021
स्वर्गीय हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे यांना जेलमध्ये टाकलेल्या छगन भुजबळांबरोबर सत्तेच्या लालसेपोटी सलगी करणाऱ्या शिवसेनेचीच शुद्धीकरण करण्याची गरज झाली आहे! @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/d1VqZdUnHI
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर (pravin darekar) ने कहा कि, 'शुद्धिकरण' किसी के मानने या न मानने से नहीं होता। आदरणीय बालासाहेब सबके हैं! जो लोग सत्ता के लिए कांग्रेस के सामने घुटने टेक रहे हैं, उन्हें पहले कांग्रेस से पूछना चाहिए था कि अगर गोमूत्र छिड़का जाए तो चलेगा क्या?
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि, जिस सोनिया गांधी के नाम पर शपथ लेकर शिवसेना ने कांग्रेस के प्रति निष्ठा जताई और दिवंगत हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को जिस छगन भुजबल ने जेल में डाल दिया था, उसी के साथ शिवसेना सत्ता में है, शुद्धिकरण की जरूरत तो शिवसेना की है।
बता दें कि नारायण राणे जब शिवाजी पार्क बालासाहब ठाकरे के स्मारक गए तो किसी ने उनका विरोध नहीं किया। लेकिन उसके बाद शिवसैनिकों ने स्मारक पर गोमूत्र छिड़का और दूध से अभिषेक किया। शिवसेना नेता अप्पा पाटिल ने कहा कि स्मारक की साफ-सफाई की गई क्योंकि यह अशुद्ध हो गया था।