Advertisement

...तो महाराष्ट्र में लागू हो जायेगा राष्ट्रपति शासन

'अगर समय पर सत्ता का गठन नहीं हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा, ऐसे में अगर यह होता है तो एक तरफ से बीजेपी के पास ही सत्ता रहेगी।'

...तो महाराष्ट्र में लागू हो जायेगा राष्ट्रपति शासन
SHARES


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को आए सप्ताह बीत चुका है। हालांकि, शिवसेना और भाजपा के बीच सत्ता का आवंटन अभी भी अनसुलझा है। बीजेपी-शिवसेना के बीच पॉवर शेयरिंग को लेकर अभी भी रस्साकसी चल रही है। अब  बीजेपी ने शिवसेना को चेतावनी जारी की है कि अगर 9 नवंबर तक सरकार नहीं बनी तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा, क्योंकि शिवसेना इस पर क्या निर्णय लेती है यह देखना महत्वपूर्ण होगा?

शिव सेना एक तरफ पॉवर शेयरिंग को लेकर 50-50 की बात कर रही है तो बीजेपी इस पर तैयार नहीं हो रही है। बीजेपी सीएम सहित कई बड़े विभाग अपने पास रखना चाहती है। दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में बयान दे रहे हैं। बुधवार की रात हलचल उस समय और भी बढ़ गयी जब शिव सेना के सांसद संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। इसके बाद बयान देते हुए राउत ने कहा कि, शिव सेना अपने दम पर भी सरकार बना सकती है।

पढ़ें: 2 नवंबर को मुंबई आ सकते है अमित शाह

इन तमाम स्थितियों को देखते हुए बीजेपी अब राष्ट्रपति शासन लागू होने की बात कह रही है, वर्तमान सरकार की मियांद 9 नवंबर तक ही है।

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार का कहना है कि अगर समय पर सत्ता का गठन नहीं हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा, ऐसे में अगर यह होता है तो एक तरफ से बीजेपी के पास ही सत्ता रहेगी। तो ऐसे में अब शिव सेना का अगला कदम क्या होगा यह देखने वाला होगा?

पढ़ें: शिवसेना से ही होगा मुख्यमंत्री- संजय राउत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें