Advertisement

देवर और भाभी ने भी मारी बाजी


देवर और भाभी ने भी मारी बाजी
SHARES

सीएसटी – ए वॉर्ड में बीजेपी को दो सीट प्राप्त हुयी जबकि शिवसेना ने एक सीट पर जीत दर्ज की। वॉर्ड पुनर्रचना से पहले यहां कांग्रेस के दो नगरसेवक थे लेकिन इस बार कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला। 

ए वॉर्ड में स्थित प्रभाग क्रमांक 225 इस बार अनुसूचित महिलाओं के लिए आरक्षित था। इस बार यहां से सुजाता सानप 10,388 मतों से विजयी हुयी। सानप के सामने बीजेपी की योजना ठोकले खड़ी थी। ठोकले को 6886 मत मिले। प्रभाग 226 सामान्य सीट था, यहां से बीजेपी की हर्षिता नार्वेकर 11 हजार 53 मतों से जबकि 227 से मकरंद नार्वेकर 6 हजार 987 मतों से विजयी हुए। हर्षिता और मकरंद में देवर और भाभी का सम्बन्ध है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें