Advertisement

चुनावी मौसम में आरोप प्रत्यारोप तेज


चुनावी मौसम में आरोप प्रत्यारोप तेज
SHARES

कांदिवली - एक तरफ कांग्रेस, शिवसेना और बीजेपी की पोल खोलने में लगी है। तो वहीं दूसरी तरफ मनसे के कार्यकर्ता कांग्रेस की पोल खोल कर रहे हैं।
वॉर्ड क्रमांक 28 एकता नगर के रामरहीम चाल कमेटी सोसायटी में पिछले कई दिनों से गटर का पानी गलियों में बह रहा है। इस गली से सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय नगरसेविका गीता यादव का कहना है कि इस गली को उन्होंने कई बार रिपेयर करवाया है, लेकिन हालत बार-बार वही हो जाती है। लिहाजा आचार संहिता होने के कारण अब वो इस गली का काम नहीं करा सकती। इस काम की पोल खोल मनसे के स्थानीय इच्छुक उम्मीदवार दिनेश साल्वी ने की है।
स्थानीय रहिवाशी संजय गुप्ता का कहना है कि नगरसेविका ने काम तो किया है लेकिन काम करने के लिए इस्तेमाल किए गए सामानों की क्वालिटी काफी खराब है जिसके कारण इस गटर का पानी बार बार गलियों में आ जाता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें