Advertisement

उत्तर मुंबई बीजेपी द्वारा बनाया जाएगा ब्लड बैंक

सांसद गोपाल शेट्टी ने कोरोना महामारी में मरीजों को रक्त की आवश्यकता में चल रही दिक्कत को देखकर त्वरित 5000 रक्त यूनिट संग्रह का संकल्प लिया था

उत्तर मुंबई बीजेपी द्वारा बनाया जाएगा ब्लड बैंक
SHARES

सांसद गोपाल शेट्टी  (Gopal shetty) ने कोरोना महामारी में मरीजों को रक्त की आवश्यकता में चल रही दिक्कत को देखकर त्वरित 5000 रक्त यूनिट संग्रह (Blood unit)  का संकल्प लिया । 4 अप्रैल से ही भाजपा  (BJP) उत्तर मुंबई के भिन्न भिन्न इकाइयों द्वारा, विधायको, जनप्रतिनिधियों द्वारा और सेंकड़ों संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से पिछले रविवार तक 5153 यूनिट रक्त संग्रह होने की सफलता प्राप्त हुई।  इतनी मात्रा में रक्त एकत्रित होने के बाद अब बीजेपी नेताओं का कहना है कि वो कोरोना की आनेवाली तीसरी लहर को देखते हुए  आरएसएस  (RSS)की मदद से उत्तर मुंबई में ब्लड बैंक की सेवा  शुरू करेंगे। 

हालांकि 5000 रक्त बोतल के जमा होने के बाद भी सांसद गोपाल शेट्टी  के आव्हान को प्रतिसाद देते हुए भाजपा और भिन्न भिन्न संस्था रक्तदान शीबिर कर रहे हैं । उत्तर मुंबई राजस्थान प्रकोष्ठ और जय गुरुदेव युवा ग्रुप के संयुक्त रूप से आज रक्तदान शिविर आयोजित हुई ।राजस्थान प्रकोष्ठ उत्तर मुंबई भाजपा के अध्यक्ष पुरण भाई सागर ने सांसद गोपाल शेट्टी जी के आव्हान को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की आज हमने हमारेराजस्थान समाज के परिवारों को जोड़कर यह रक्तदान शिबीर का आयोजन किया जिसमें 60 के करीब नागरिकों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था ।

अब तक कुल 63 रक्तदान शिविर, 5153 रक्त बैग एकत्र किए जा चुके हैं और 30 ब्लड बैंकों ने बहुमूल्य सहायता प्रदान की है।

यह भी पढ़े- मुंबई : ‘तौकते' चक्रवात की चेतावनी, अब तक 580 कोरोना मरीजों को कोविड सेंटरों से हटाया गया

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें