Advertisement

मनसे का दावा- बागी नगरसेवक करना चाहते हैं 'घर वापसी', शिवसेना ने किया इनकार


मनसे का दावा- बागी नगरसेवक करना चाहते हैं 'घर वापसी', शिवसेना ने किया इनकार
SHARES

शिवसेना द्वारा मनसे के 7 नगरसेवकों में से 6 नगरसेवकों को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल करने से खार खायी मनसे पार्टी ने बुधवार को यह कहकर शिवसेना की नींद उड़ा दी कि, उसके बागी 6 नगरसेवकों में से 4 नगरसेवक फिर से उनके सम्पर्क में हैं। जैसे ही यह बात मीडिया के जरिये लोगों के सामने आई वैसे ही आनन फानन में शिवसेना ने भी बयान जारी कर मनसे के इस बयान को आधारहीन बताते हुए सफाई में कहा कि यह नगरसेवक कहीं नहीं जायेंगे, शिवसेना में ही रहेंगे।

राज से की चर्चा?

मनसे की तरफ से यह दावा किया गया कि पार्टी को छोड़कर गए 6 में से 4 नगरसेवक फिर से पार्टी के नेताओं के साथ सम्पर्क में हैं और वे फिर से 'घर वापसी' करना चाहते हैं। यही नहीं मनसे ने तो यहां तक दावा किया कि उन सारे नगरसेवकों ने पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे से चर्चा भी की।

घर वापसी करने वाले नगरसेवक

मनसे की तरफ से यह कहा गया कि जो नगरसेवक घर वापसी करना चाहते वो हैं, परमेश्वर कदम, हर्षला मोरे, दत्ताराम नरवणकर और अर्चना भालेराव। 

शिवसेना ने किया इनकार

मनसे के इस दावे को शिवसेना ने पूरी तरह से नकार दिया। शिवसेना ने बयान जारी करते हुए सफाई दी कि मनसे से आए हुए सभी 6 नगरसेवक कहीं नहीं जा रहे हैं वो शिवसेना में ही रहेंगे।





Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें