Advertisement

कपड़ों के बैग को पैसों का बैग बताना गंदी मानसिकता-मंत्री उदय सामंत

बेकार आरोप लगाने वालों की गंदी सोच

कपड़ों के बैग को पैसों का बैग बताना गंदी मानसिकता-मंत्री उदय सामंत
SHARES

रत्नागिरी में शिवसेना उपनेता और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उबाठा के पूर्व विधायक वैभव नाईक पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चुनाव प्रचार के दौरान जो बैग थे, वे सिर्फ कपड़ों के थे लेकिन वैभव नाईक ने उन्हें “पैसों की बोरियां” बताकर एक बचकाना और राजनीतिक रूप से गैर - जिम्मेदाराना आरोप लगाया है। (Calling a bag of clothes a bag of money is a dirty mentality says Minister Uday Samant)

"उनके साथ कपड़ों के बैग"

उदय सामंत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पिछले कई दिनों से लगातार नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और अलग-अलग जगहों पर रात बिताते हैं इसलिए उनके साथ कपड़ों के बैग होना स्वाभाविक है। वैभव नाईक पर निशाना साधते हुए कहा की उनका आरोप सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से दिया हुआ बयान है साथ ही उबठा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता घर से बाहर ही नहीं निकलते है उन्हें बैग ले जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। 

वैभव नाइक पर साधा निशाना

मंत्री उदय सामंत ने वैभव नाईक को याद दिलाते हुए आगे कहा की सिंधुदुर्ग में प्राकृतिक आपदा के वक्त एकनाथ शिंदे जी ने व्यापक मदद की थी और यह मदद नाईक की राजनीतिक छवि को नुकसान न पहुंचे, इसे सोचकर भी की गई थी। लेकिन आज नाईक उसी  एकनाथ शिंदे पर आरोप लगा रहे हैं। सामंत ने कहा कि शिंदे की ताकत हजारों कार्यकर्ता हैं, उन्हें पैसे बांटने की कोई जरूरत नहीं।

उदय सामंत ने अपनी भूमिका साफ करते हुए यह भी कहा की महायुति के नेता कभी भी अपने सहयोगी पार्टियों पर टिप्पणी नहीं करते और गठबंधन मजबूत रखने के लिए सभी को अपनी परिपक्वता दिखानी चाहिए।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें