Advertisement

नार्थ का बटवारा ।


नार्थ का बटवारा ।
SHARES

दहिसर- वार्ड नंबर १ में मौजूदा नगरसेवक शिवसेना के अभिषेक घोसालकर है जो अब महिला ओपन वार्ड हो गया है। इस जगह कमलाकर पाटिल की बहु दीपा पाटिल को शिवसेना अपना उम्मीदवार बना सकती है। वही कांग्रेस की वार्ड क्रमांक ३ की नगर सेविका शीतल म्हात्रे भी फिर इस बार चुनाव लड़ेगी। वार्ड नंबर 2 पुरुषों के लिए ओपन है इस वार्ड से शिवसेना के पूर्व नगरसेवक भालचंद्र म्हात्रे को फिर से टिकट मिल सकता है। इस वार्ड से कांग्रेस भवरकुमावत को टिकट दे सकती है। वार्ड नंबर ३ पुरुषो के लिए ओपन है । इस वार्ड से शिवसेना से बालू ब्रिज को टिकट मिल सकता है वही कांग्रेस स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद चौबे के बेटे अभय चौबे को अपना उम्मीदवार बना सकती है। वार्ड नंबर ४ महिला ओबोसी है। यहाँ पर इस समय शिवसेना के उदेश पाटेकर नगरसेवक है अब महिला ओबीसी के कारण उनकी पत्नी सुजाता पाटेकर को भी शिवसेना अपना उम्मीदवार बना सकती है। वार्ड नंबर ५ पुरुषों के लिए ओबीसी आरक्षित है। इस जगह से शिवसेना अशोक नर के बेटे जयेश नर को अपना उम्मीदवार बना सकती है । वही कांग्रेस से एडवोकेट सन्देश कोंडविलकर को टिकट मिल सकता है। इस जगह पर मनसे के प्रकाश दरेकर नगरसेवक है जो भाजपा में जा चुके है। वार्ड नंबर ६ ओबीसी है इस जगह से शिवसेना से शीतल म्हात्रे दावेदार है तो कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। यह सीट अभी भी शिवसेना की झोली में है। वार्ड नंबर ७ महिला ओपन है जहाँ से पूर्व महापौर और नगरसेविका शुभा राउल प्रमुख दावेदार है। नया बना वार्ड नंबर ८पुरुषो के लिए ओपन है यहाँ से शिवसेना अभिषेक घोसालकर को टिकट सकती है।अभिषेक घोसालकर अभी वार्ड नंबर १ के नगर सेवक है। वार्ड नंबर १ का कुछ भाग कटकर वार्ड नंबर ८ में आ गया है जिसका फायदा अभिषेक को मिलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें