Advertisement

सचिन सावंत को धमकी देने के मामले में होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

कांग्रेस नेताओं का कहना है की सचिन सावंत क साल 2015 से धमकी दी जा रही है

सचिन सावंत को धमकी देने के मामले में होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
SHARES

महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता और प्रवक्ता सचिन सावंत को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही गाली-गलौच और धमकी के मामले में सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। जिसके बाद पुर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस मुद्दे को विधानसाभ में उठाया। कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की सचिन सावंत को धमकी और ट्रोल करनेवालो के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।   

मामले में कोई कठोर कार्रवाई नहीं

कांग्रेस नेताओं का कहना है की सचिन सावंत क साल 2015 से धमकी दी जा रही है , उन्होने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत भी की है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।  विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोरात, विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता नसीम खान आदि नेताओं ने विधानभवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।

दरअसल सावंत ने 21 जून 2019 को पंकजा मुंडे सहित कुछ अन्य मंत्रियों को लेकर एक व्यग्यात्मक ट्विट किया था। इस ट्विट के बाद से ही सावंत को धमकी दी जा रही है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें