Advertisement

छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे सस्ते सैनिटरी पैड, सीएम ने लॉन्च की योजना


छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे सस्ते सैनिटरी पैड,  सीएम ने लॉन्च की योजना
SHARES

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सस्ते दरों पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए ‘अस्मिता योजना' शुरू की। इस मौके पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक मोबाइल ऐप और 'डिजिटल अस्मिता कार्ड' का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे भी उपस्थित थीं। महाराष्ट्र सरकार की यह योजना अगले महीने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च से शुरू होगी।

फडणवीस और पंकजा मुंडे बने स्पॉन्सरशिप 

इस 'अस्मिता योजना' के अंतर्गत स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन पांच रुपये प्रति पैकेट जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 240 मिमी के 8 पेड 24 रूपये में तो 280 मिमी के 8 पैड 29 रुपये की दर से मिलेगी। इस मौके पर फडणवीस ने स्मिता फंड का शुभारम्भ करते हुए 50 लड़कियों को एक साल तक सैनिटरी नैपकिन देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसा भर कर अस्मिता स्पॉन्सरशिप स्वीकार की।
यही नहीं पंकजा मुंडे ने भी इस अवसर पर 151 लड़कियों को एक साल तक के लिए मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन देने के लिए अपनी तरफ से ऑनलाइन पैसे भर कर 151 लड़कियों के लिए अस्मिता स्पॉन्सरशीप स्वीकार की।

मोबाईल ऐप, डिजिटल अस्मिता कार्ड के माध्यम से इस योजना को पूरी तरह से पारदर्शक बनाया जायेगा साथ ही पूरे राज्य में इसे प्रभावी ढंग से शुरू किया जायेगा। लोगों को अस्मिता फंड में सहयोग करके अस्मिता स्पॉन्सर शिप लेनी चाहिए।

पंकजा मुंडे, महिला व बालविकास तसेच ग्रामविकास मंत्री


गिरगांव में लगेगी डिस्पोजल मशीन 

गिरगांव में महिलाओं के लिए सैनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन लगाई जाये इस मांग के लिए आम्ही गिरगांवकर ग्रुप ने पहल की है। क्राउड फंडिंग के द्वारा इन्होने कुछ धनराशि भी जुटाई है। इस ग्रुप की महिला सचिन शिल्पा नाइक ने कहा कि बीएमसी की मंजूरी मिलने के बाद हम मशीन लगा देंगे। यह मशीन भीमाबाई राणे स्कूल गेट के पास लगाया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें