Advertisement

दो महीने में दूसरी बार हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बचे सीएम फडणवीस


दो महीने में दूसरी बार हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बचे सीएम फडणवीस
SHARES

लगता है महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस को हेलिकॉप्टर से सफ़र करना कभी कभी काफी भारी पड़ जाता है। शुक्रवार को फडणवीस एक बार फिर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बाल बाल बचे हैं। वे अलीबाग किसी कार्यक्रम में गए हुए थे, जब वहां से वापस आ रहे थे तभी यह दुर्घटना घटी। अभी हाल ही में लातूर के निलंगा में भी फडणवीस का हेलिकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। उस समय भी फडणवीस बाल बाल बचे थे।


बाल बाल बचे फडणवीस

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री देंवेंद्र फड़णवीस मुंबई के निकट अलिबाग में आयोजित कार्यक्रम से लौटते समय जब वे हेलिकॉप्टर पर चढ़ने जा रहे थे कि तभी अचानक हेलिकॉप्टर टेकऑफ हो गया और 2 फूट तक ऊपर उठ गया जिसे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हेलिकॉप्टर को किसी तरह से नीचे खींचा। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। अचानक टेकआॅफ करने से हैलिकाॅप्टर का फैन उनके सर में लगने से पहले ही वहां पर मौजूद सिक्युरिटी गार्ड ने उन्हें वहां से दूर हटा लिया। घटना दोपहर 2 बजे की है। हादसे के बाद उनके हेलीकाप्टर की पूरी जांच की गई। फिर सुरक्षाकर्मियों की हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री उसी से मुंबई के लिए रवाना हो गए।


सीएम सचिवालय ने दुर्घटना से किया इनकार

सीएम सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि अलिबाग में मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के लिए गए थें। लेकिन वहां से लौटते वक्त उनके हेलिकाॅप्टर का एक्सीडेंट होने की अफवाहे फैलाई जा रही है। सीएम के हेलिकाॅप्टर का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।



लातूर में भी बचे थे सीएम

सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ दो महीने में यह दूसरी बार है जब उनके साथ इस तरह का हादसा हुआ है।  इसके पहले 25 मई को हेलिकॉप्टर हादसे में भी फडणवीस बाल-बाल बचे थें। फड़णवीस लातूर के निलंगा में कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने गए थे।मुंबई के लिए उड़ान भरने के साथ ही उनके हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान हेलिकॉप्टर हाईटेंशन लाइन को भी छू गया था। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में 2 क्रू मेंबर समेत 6 लोग थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें