Advertisement

सुभाष देसाई का इस्तीफा सीएम ने किया नामंजूर


सुभाष देसाई का इस्तीफा सीएम ने किया नामंजूर
SHARES

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में उद्योग मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इस्तीफे की पेशकश की है , जिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस देसाई के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत कहा की सुभाष देसाई मामलें में जांच के बाद ही कुछ भी फैसला लिया जाएगा।

शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुभाष देसाई का पक्ष लेते हुए कहा की सुभाष देसाई का इस्तिफा लेने का मौजूदा समय में सवाल ही नहीं होता है। पहले इस मामले की जांच होनी चाहिए इसके बाद ही इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई होनी चाहिए।

सुभाष देसाई पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि उद्योग मंत्री रहते हुए एमआईडीसी की जमीन में भ्रष्टाचार किया।

क्या है पूरा मामला-

उद्योग मंत्री सुभाष देसाई पर एक बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए नासिक में एमआईडीसी की जगह डिनोटिफाइड करने का आरोप विपक्षी दलों ने लगाया है। जिसपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इस मामले में जांच की बात कही है। और जांच में जो कुछ भी सामने आयेगा उसके बाद ही इसपर फैसला लिया जाएगा।

ये पहली बार नहीं है जब राज्य सरकार के मंत्रियों पर घोटालों का आरोप लगा है। बीजेपी के मंत्री प्रकाश मेहता पर भी भ्रष्टाचार का आरोप है। तो वही राज्य सरकार में महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे पर भी चिक्की घोटालों के आरोप लग चुके है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें