Advertisement

28 शहरों को सीएम का तोहफा, गुरूवार को करेंगे ई-भूमिपूजन


28 शहरों को सीएम का तोहफा, गुरूवार को करेंगे ई-भूमिपूजन
SHARES

राज्य के शहरों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमृत और नगरोत्थान अभियान के माध्यम से विविध प्रकल्प शुरू किए जा रहे हैं। इन दोनों अभियान के माध्यम से राज्य के 28 शहरों में 1 हजार 622 करोड़ रुपए के विविध प्रकल्पों का ई-भूमिपूजन शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों गुरुवार 13 अप्रैल सुबह 11.30 बजे वर्षा निवास स्थान पर होगा।

अमृत अभियान के अंतर्गत अंबरनाथ पानी सप्लाई योजना 13.63 करोड़, कुलगांव बदलापुर पानी सप्लाई योजना 17.77 करोड़, नासिक मलनिस्सारण योजना 28.79 करोड़, हिंगणघाट पानी सप्लाई योजना 61.59, इचलकरंजी पानी सप्लाई योजना 68.68 करोड़, अकोला पानी सप्लाई योजना 110.82 करोड़, जलगांव पानी सप्लाई योजना 249.16 करोड़ व यवतमाल पानी सप्लाई योजना फेज-1 व 2 के लिए 276.28 करोड़ ऐसे 8 शहरों के लिए कुल 826.72 करोड़ रुपए के प्रकल्प का ई-भूमिपूजन होना है।
नगरोत्थान अभियान के अंतर्गत 20 शहरों के लिए कुल 794.54 करोड़ रुपए के विविध प्रकल्पों का ई-भूमिपूजन सीएम के हाथों होने जा रहा है। जिससे राज्य के इन शहरों में रहने वाले लोगों को बुनियादी जरूरत पूरी हो सकेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें