Advertisement

बीजेपी के लिए ‘रजनीकांत’ बने फडणवीस


बीजेपी के लिए ‘रजनीकांत’ बने फडणवीस
SHARES

दादर – जिस तरह अभिनेता रजनीकांत अकेले अपने दम पर फिल्म को चलाने का माद्दा रखते हैं, उसी तरह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी इस समय बीएमसी चुनाव में रजनीकांत की तरह अकेले अपने दम पर प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं। इस मनपा चुनाव में फडणवीस को पोस्टरबॉय के रूप में प्रोजेक्ट किया है। मुंबई के कई स्थानों पर लगे इस पोस्टर में मुख्यमंत्री फडणवीस ‘यह मेरा वचन है’ नाम से मुंबईकरों को बीजेपी द्वारा किये गये विकास कार्य और घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा करने की बात कह रहे है।

इस चुनावी दंगल में बीजेपी-शिवसेना सहित अन्य पार्टियों ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिये अपन अपना घोषणा पत्र जाहिर किया है। ‘ शिवाजी महाराज का प्रगति लाएगा, कमल खिलेगा’, ‘परिवर्तन होकर रहेगा’ जैसे विज्ञापन बीजेपी ने समाचार पत्रों सहित सोशल मीडिया में भी जारी किये हैं। इन सभी विज्ञापनों में अधिकांश जगह फडणवीस को छोड़कर प्रदेश का कोई बीजेपी चेहरा नजर नहीं आ रहा है। 'पूर्ण बहुमत,संपूर्ण विकास', 'पारदर्शक कारभार यह मेरा वचन है'  जैसे जुमलों से बीजेपी लोगों को लुभाने की कोशिश में लगी है।

कहा जा सकता है कि इस चुनाव में प्रचार का केंद्र मुख्यमंत्री फडणवीस ही है, उन्हीं के चारों और प्रचार की योजना घूम रही है। यही नहीं मुख्यमंत्री खुद रेडियो, टीवी पर भी मनपा के विकास का कार्य, यहां हुए करप्शन और सत्ता में आने पर पारदर्शिता लाने की बात कहते हुए दिखाई अथवा सुनाई देते हैं। अब देखना होगा की अकेले चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने कंधे पर ढो रहे मुख्यमंत्री फडणवीस अपनी पार्टी को चुनावी वैतरणी सफलता पूर्व पार लगा पाते हैं या नहीं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें