Advertisement

कांग्रेस ने बंद को 100 फीसदी बताया सफल


कांग्रेस ने बंद को 100 फीसदी बताया सफल
SHARES

महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश भर में घोषित किये 'भारत बंद' को कांग्रेस ने 100 फीसदी साल बताया और इस बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। अशोक चव्हाण पत्रकारों से बात कर रहे थे, इस मौकर पर उनके साथ मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम भी थे।
 
 
शिवसेना पर साधा निशाना 
अशोक चव्हाण ने बीजेपी सहित शिवसेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बंद में शिवसेना के शामिल नहीं होने पर यह स्पष्ट हो गया कि 'सत्ता' के आगे शिवसेना कितनी लाचार हो जाती है। शिवसेना का असली चेहरा सबके सामने आ गया है।

चव्हाण ने दावा करते हुए कहा कि इस बंद के दौरान कहीं भी कोई हिंसा नहीं हुई, जबकि शिवसेना के बंद में हमेशा हिंसा और तोड़फोड़ होती है। शिवसेना के सांसद संजय राउत पर तंज कसते हुए चव्हाण ने कहा कि संजय राउत कहते हैं कि कांग्रेस बहुत देर बाद जागी, अरे हम तो जाग गए  लेकिन आपलोग तो अभी तक सो रहे हो।

चव्हाण ने आगे कहा कि युवासेना ने सभी पेट्रोल पंपों पर पीएम मोदी का पोस्टर लगाया है और लिखा है कि 'क्या यही है अच्छे दिन'। एक तरफ तो वे बीजेपी के खिलाफ पोस्टरबाजी करते हैं तरफ उन्ही का साथ देते हैं।


'बगैर हिंसा के आंदोलन सफल' 
मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि इस बंदी में शिवसेना शामिल नहीं थी इसके बाद भी बंद पूरी तरह से सफल रहा। अभी तक केवल शिवसेना ही हिंसा के द्वारा 100 फीसदी बंद करती थी लेकिन कांग्रेस ने बगैर हिंसा के 100 फीसदी सफल बंद का आयोजन सफलता पूर्वक किया।

आपको बता दें कि कांग्रस ने 10 सितबर को महंगाई के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया था. इस बंद में विपक्ष की 22 पार्टियों ने अपना समर्थन दिया था।

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को काबू करना हमारे हाथ में नहीं- रविशंकर प्रसाद

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें