Advertisement

कांग्रेस नगरसेवक राजपति यादव अपात्र, एकनाथ हुंडारे नये नगरसेवक

5 अप्रैल 2019 को जाति पड़ताल समिति ने राजपति यादव का नगरसेवक पद फर्जी प्रमाणपत्र के कारण रद्द कर दिया था।

कांग्रेस नगरसेवक राजपति यादव अपात्र, एकनाथ हुंडारे नये नगरसेवक
SHARES

बीएमसी (BMC) में कांग्रेस(CONGRESS) नगरसेवक राजपति यादव (RAJPATI YADAV)का पद रद्द होने के बाद अदालत ने शिवसेना के एकनाथ हुंडारे(EKNATH HUNDARE)  को वार्ड क्रमांक 28 का नगरसेवक घोषित किया है। एकनाथ हुंडारे के नगरसेवक घोषित होने के बाद  बीएमसी ने अब शिवसेना के नगरसेवको की संख्या बढ़कर 95 होगई है। अप्रैल 2019 को जाति पड़ताल समिति ने राजपति यादव का नगरसेवक पद फर्जी प्रमाणपत्र के कारण रद्द कर दिया था। 

हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
बीएमसी का चुनाव 21फरवरी 2017 को हुआ था। कांग्रेस उम्मीदवार राजपति यादव को 8200 और शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ उर्फ शंकर हुंडारे को 4608 वोट मिले थे। निर्वाचन अधिकारी ने राजपति यादव को विजयी घोषित किया थालेकिन हुंडारे ने जाति पड़ताल समिति के पास राजपति यादव के फर्जी प्रमाणपत्र की शिकायत की थीअदालत ने राजपति यादव का ओबीसी जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाया। राजपति यादव ने निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दीलेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी।

केशरबेन मुरजी पटेल भी घोषित हो चुके है अपात्र
सोमवार को लघुवाद न्यायालय ने एकनाथ उर्फ शंकर हुंडारे को विजयी घोषित किया। इस संदर्भ में निर्वाचन याचिका 76/2017 की सुनवाई न्यायाधीश महाले ने की थी। इसके पहले भी  बीएमसी के वॉर्ड क्रमांक 76 में बीजेपी के नगरसेवक केशरबेन मुरजी पटेल की जगह कांग्रेस के नितीन बंडोपंत सलाग्रे को लघुवाद न्यायालय ने नया नगरसेवक घोषित किया था। 

यह भी पढ़ेविवादित बयान के बाद आशीष शेलार ने मांगी माफ़ी, कहा- लेकिन सवाल उठाते रहेंगे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें